ये हैं एंड्राइड मोबाइल के टॉप 9 सीक्रेट कोड ।90% लोगों को नहीं पता

1.कोड ##4636##


इस कोड की मदद से फोन की बैट्री, वाईफाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर, रेम जैसी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।





2. *#21#


इस Kकोड की मदद से हम पता कर सकते हैं की मैसेज, कॉल को कहीं डाइवर्ट तो नही किया गया? कॉल डाइवर्ट होने पर इस कोड से नंबर सहित पूरी डिटेल मिल जाएगी।


3. *31#


इस कोड की सहायता से मोबाइल की आउटगोइंग कॉल को बंद कर सकते है ।


4. #31#


इस कोड का उपयोग कर मोबाइल की आउटगोइंग कॉल को फिर से चालू कर सकते है ।





5. *43#


इस कोड का उपयोग कर मोबाइल की इनकमिंग कॉल को बंद किया जा सकता है।


6.#43#


इस कोड की सहायता से अपने मोबाइल की इनकमिंग कॉल को फिर से चालू किया जा सकता है।


7.**62*मोबाइल नंबर#


इस कोड की मदद से मोबाइल कॉल दूसरे नंबर पर ले सकते है या फॉरवर्ड कर सकते हैं।


8. ##002#


इस कोड की मदद से मोबाइल की कॉल फॉरवर्ड बंद कर सकते हैं।


9. *##62#


इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नही हो रखा है।